Wall Painting Safety Precautions

Building Materials Reporter
4 min readMar 23, 2022

--

किसी भी घर या ऑफिस को अगर सही तरह से पेंट नहीं किया जाये तो उसका परिणाम बहुत बुरा होता है। चाहे आप खुद से पेंट कर रहें हो या किसी प्रोफेशनल्स से करवाएं, लेकिन अगर कुछ जरुरी बातों को ध्यान में नहीं रखा जाता है तो गलतियां होंगी।

Building Materials Reporter (BMR) आपके लिए कुछ टिप्स लेके आया जिसे घर को पेंट करवाते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

गलत रंग का चयन

किसी भी जगह को पेंट करने के लिए सबसे बड़ी गलतियों में से एक है गलत रंग का चयन करना। और हम सब ये कर चुके हैं। आप स्टोर से एक अच्छा पेंट रंग चुन कर उसे ऑर्डर कर देते हैं। लेकिन जब आप इसे अपने घर के दिवार पर पेंट करते हैं तो यह बिल्कुल ही अलग दिखता है। ये गलती न हो और पेंट सच में आपके दिवार पर कैसा दिखेगा ये समझने के लिए आप पेंट स्टोर से थोड़ा सैंपल के तौर पर मिक्स करने के लिए जरूर बोलें जिसे आप घर ले जाकर अपने दिवार पर लगा कर देख सकें। इसके बाद आप इसे नेचुरल लाइट और आर्टिफिशल लाइट में देखे कैसा लग रहा है यहाँ तक कि दिन और रात में भी ऑब्ज़र्व करें। अगर आपको यह पसंद नहीं आया तो आपके ज्यादा पैसे बर्बाद नहीं होते हैं और आप दोबारा पेंट स्टोर से दूसरा रंग ले सकते हैं।

छत से टकराना

दूसरी गलती यह है कि दीवारी को पेंट करते समय ठीक से ध्यान न देने की वजह से रोलर छत से टकराता है और पेंट छत पर भी लग जाता तो उसको टच अप करने की परेशानी खड़ी हो जाती है। इससे बचने के लिए आपको रोलर छत के साथ पहले हॉरिजॉन्टल तरीके से पेंट करें फिर उसके निचे से वर्टिकल पट्टी बना के पेंट करें। फिर हॉरिजॉन्टल पट्टी तक वर्टिकल रोल करें। छत के साथ पेंट की 9 इंच चौड़ी पट्टी आपको एक अच्छा बफर ज़ोन देगी।

ज्यादा ब्रश करना

जब आप कोई वुडवर्क पेंट करते हैं जैसे दरवाजे या अलमारी तो उसके स्मूथ फिनिश के लिए ओवर ब्रश न करें। ब्रश को पेंट से भरें और जल्दी से एरिया को पेंट करें। उसके बाद एक या दो स्ट्रोक साथ लेवल करें इससे ज्यादा नहीं करना चाहिए। एक ही जगह पर बार बार ब्रश करना और वो भी तब जब पेंट सूखने लगा हो तो उसपर ब्रश मार्क आने लगते हैं।

बहुत ज्यादा तापमान

पेंट बहुत ज्यादा तापमान सहन नहीं कर पाता है। अगर आप ठंडे एरिया में रहते है तो लेटेक्स व ऐक्रेलिक पेंट को तापमान गिरने से पहले उपयोग करें। इसके साथ लेटेक्स कॉक का जरूर उपयोग करें। ज्यादा ठंडा होने से लेटेक्स पेंट और कॉक दोनों ही ख़राब हो जायेगा। मौसम बहुत ज्यादा होने पर कभी पेंट नहीं करना चाहिए। मौसम ज्यादा ठंडा होने पर पेंट सही से नहीं सुख पाता है। यह कहीं सूखेगा तो कहीं नहीं और हाथ लगाने से पेंट आसानी से ख़राब हो सकता है।

और दूसरी तरफ, बहोत ज्यादा गर्म सरफेस पर पेंट करना भी एक बहुत बुरा आईडिया है। पेंट अच्छी तरह लगने से पहले ही सूखने लगता है और छोटे-छोटे बुलबुले निकलने लगते है। कोशिश करें की सीधे सूरज की रोशनी में पेंट न करें।

सब कुछ ढके बिना स्प्रे पेंटिंग करना

जब भी स्प्रे पेंटिंग करें तो आस पास की चीजों को किसी प्लास्टिक या कपडे से जरूर ढक लें जिनको हमे पेंट नहीं करना है। अगर आप घर के बहार पेंट कर रहे हो तो तेज हवा में स्प्रे पेंटिंग न करें। हवा के साथ पेंट आपके पड़ोसियों के कार को भी पेंट कर सकता है और यह आपको परेशानी में डाल सकता है।

पहले बिना टेस्ट किये पॉपकॉर्न छत पर पेंट करना

इससे पहले कि आप पॉपकॉर्न टेक्सचर वाले छत पर पेंट करें उससे पहले छत के छोटे से हिस्से में पेंट करके देख लें कि रिजल्ट कैसा होगा। अगर टेक्सचर सही से दिख रहे हों और सबकुछ सही दिख रहा है तो ही सारे छत पर पेंट करने के लिए आगे बढ़ें।

Follow Building Materials Reporter on Facebook, Twitter and Instagram or visit https://buildingmaterialsreporter.com/

Source

--

--

Building Materials Reporter
Building Materials Reporter

Written by Building Materials Reporter

Building Materials Reporter by Surfaces Reporter — Latest construction materials and products news, views and updates from all top sources

No responses yet